वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन
वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन
भारत : भारत के सबसे बड़े वैश्विक संगीत महोत्सव वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के छठे संस्करण का आयोजन -उदयपुर में 16 से 18 दिसम्बर तक होगा। यह विश्व का सबसे बड़ा संगीत समारोह है और इसकी अवधारणा तथा उत्पादन सहर द्वारा की गई और राजस्थान पर्यटन द्वारा आपके लिए लाया गया है। इस कार्यक्रम के कर्टेन रेजर का आयोजन 9 दिसंबर को नजर बाग, ताज फतेह प्रकाश पैलेस, उदयपुर में हुआ।
इस साल वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल ने कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बजाने का मौका देकर संगीत के भुलाये जा चुके वाद्य यंत्रों में रूचि जगाने का संकल्प लिया है। सारंगी पर विशेष जोर दिया गया है, जो कि यूनेस्कोल के मुताबिक एक संरक्षित परंपरा है। उम्मीद है कि दुनियाभर के युवा इसमें रूचि लेंगे और यह अपनी पूरी शोहरत के साथ दोबारा उभरेगी।
इस इवेंट के बारे में सहर के संस्थापक निदेशक संजीव भार्गव ने कहा, “हम उदयपुर म्यूजिक फेस्टिवल के छठे संस्करण के साथ लौटकर काफी उत्साहित हैं। हमें सारे परफॉर्मिंग कलाकारों की मेजबानी करने और नई प्रतिभा को मंच देने का इंतजार है। हमें सारंगी जैसे भुलाये जा चुके वाद्य यंत्रों को दोबारा जीवित करने में योगदान देने पर गर्व है। हमें यकीन है कि फेस्टिवल का यह संस्करण पिछले संस्करणों की तरह रोमांचक और मनोरंजक होगा।”