शहर को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ मनपा का कार्रवाई अभियान तेज !
शहर को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ
मनपा का कार्रवाई अभियान तेज !
ठाणे। ठाणे शहर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चल रहा है। मनपा द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में नागरिकों का भी सहयोग अपेक्षित है। शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग आदि के माध्यम से भी जन जागरण किया जा रहा है। हालांकि कई जगहों पर मनपा के सफाईकर्मी, दुकानदार, पेंट्रीवाले, होटल मालिक सुबह अपनी दुकान खोलने के बाद साफ-सफाई करते हुए देखते हैं कि उनकी दुकानों का कूड़ा अभी भी दुकान के सामने पड़ा हुआ है।
पालिका आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत दुकानदारों से एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है और यह अभियान जारी रहेगा।
यह देखा गया कि शहर की दुकानों और पंतपारी स्थानों में मोहल्ला गंदगी से भरा हुआ था। साथ ही बताया कि गुटखा के कारण मोहल्ला गंदगी की चपेट में आ रहा है और यह मामला गंभीर है. 1 नवंबर 2022 से 15 दिसंबर 2022 की अवधि में नगर निगम की नौ वार्ड समितियों में 350 से अधिक दुकानों व प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. इसके तहत कुल 1 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।
प्लास्टिक का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए खतरनाक है और प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद कई दुकानदार अभी भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए प्लास्टिक विरोधी अभियान तेज किया जा रहा है। यह पाया गया कि सभी वार्ड समिति क्षेत्रों में कुछ दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, यह देखा गया कि मजीवाड़ा मानपाड़ा वार्ड समिति क्षेत्र में अनुपात अधिक था। नगर निगम की नौ वार्ड समिति के तहत 1 नवंबर 2022 से 15 दिसंबर 2022 की अवधि में की गई कार्रवाई में 93 दुकानों में प्लास्टिक का स्टॉक पाया गया और संबंधित दुकानदारों से 96 हजार 520 का जुर्माना वसूला गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके लिए पालिका आयुक्त अभिजीत बांगर ने अपील की है कि दुकानदार और नागरिक सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें।