विविध मांगों को लेकर आंगनवाडी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष किया आन्दोलन
विविध मांगों को लेकर आंगनवाडी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष किया आन्दोलन
ठाणे - मानधन बढ़ने समेत विविध मांगों को लेकर आंगनवाडी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आन्दोलन किया। आंगनवाडी सेविकाएँ अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए मांगे पूरी होने तक करते रखने की चेतावनी दी है।
महाराष्ट्र राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ के महासचिव ब्रिजपाल भाल ने कहा कि आंगनवाडी महिला कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा देकर वेतन व अन्य सुविधाएँ दिए जाने , मानधन में वृद्धि करने ,सेवा निवृत्ति के दिन 50 फीसदी राशि पेंशन के रूप में तत्काल देने व अन्य मांगों पर शासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए आज हम आन्दोलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आंगनवाडी कर्मचारियों को योजना के कार्यों के लिए शासन की ओर से मोबाईल उपलब्ध कराया जाय और उनके निजी मोबाईल से काम करने का दबाव नहीं डाला जाए। वर्ष 2021 से मोबाईल रिचार्ज के लिए खर्च की गयी राशि और आंगनवाडी के किराए की राशि देने की मांग की गई है। वर्ष 2017 से सेवानिवृत्त सेविकाओं को एक लाख व मदद्नीस को 75 हजार रूपये देने की मांग है। आंगनवाडी कर्मचारियों के रिक्त स्थानों की भर्ती करने आदि की मांग शामिल है। आन्दोलन में बड़ी संख्या में आंगनवाडी सेविकाओं ने हिस्सा लेकर आपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रही थी।