दत्त जयंती उत्सव धूमधाम से संपन्न

ठाणे। ठाणे सहित आसपास के उपनगरों में दत्त जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही समूचा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। सुबह से मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद शाम को महाप्रसाद की भी व्यवस्था मंदिर की देखरेख कर रहे व्यवस्थापकों व समाजसेवियों के मार्गदर्शन में की गई थी। दिवा में दिवा पूर्व के रिलायंस टावर, गंगोत्री अपार्टमेंट स्थित दत्त मंदिर में भगवान दत्त जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही सदाशिव दलवी नगर फेज 2 कालू बाई मित्र मंडल द्वारा बड़े ही भव्य ढंग एवं पारम्परिक तरीके से पं. प्रभाकर सुरेन्द्र द्वारा दत्त भगवान का अभिषेक किया गया। सत्यनारायण भगवान की पूजा की गई। शाम को धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में मंदिर के संस्थापक एवं स्थानीय नगरसेवक शैलेश पाटील ने शाम को दत्त मंदिर पहुंच कर दत्त भगवान का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग धनेश शेठ दलवी, मुकेश शेठ दलवी, समाजसेवी घनश्याम शेठ दिया। इसके साथ ही अध्यक्ष सुधीर पवार, सिक्रेटरी महादेव कनेरे, उपाध्यक्ष प्रभाकर सुर्वे, खनिजदार मिलिंद नरे आदि पदाधिकारियों ने सहयोग दिया। दत्त मंदिर की देखरेख कर रहे आचार्य अशोक त्रिवेदी ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब भगवान दत्त जी का अभिषेक किया गया। पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई दो दिन पूर्व ही कराई गई। मंदिर को पूर्ण रुप से फूलों से सजाया गया। जो दिव्य एवं अलौकिक दिख रहा था। मंदिर परिसर की सजावट देख भक्तगण मंत्रमुंग्ध हो गए। उक्त कार्यक्रम के आयोजक व श्री दत्त जयंती उत्सव गुरुदेव दत्त मित्र मंडल के अध्यक्ष निलेश वारेकर व मोरु शेठ, देवराज, दत्ता, जगदीश वारेकर, आयुष वारेकर आदि के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम संपन्न किया गया। कृपा सिंधु प्रासादिक भजन मंडल (दिवा) संतोष मुलवे, सुजीत गावड़े की टीम द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान अविनाश थोरात, संजय बोरसे, हरिशंकर वर्मा, तेजराम बाने सहित आदि स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।