राहुल भगत को मरणोपरांत महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार
सेना के शहीद जांबाज राहुल भगत को मरणोपरांत महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार ठाणे । ठाणे में 29 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन 28 जनवरी को किया गया है। इसी सम्मेलन के दौरान भारतीय सेना के शहीद जांबाज़ राहुल आनंद भगत को मरणोपरांत महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जबकि इस कवि सम्मेलन में देश के जाने कवि आमंत्रित हैं। विदित हो कि गत फरवरी माह में जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के जांबाज सिपाही राहुल आनंद भगत शहीद हुए थे। इस आशय की जानकारी कवि सम्मेलन के संयोजक एड बी एल शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन में दी है। उन्होंने बताया कि हिन्दी भाषी एकता परिषद व राजस्थानी सेवा समिति की ओर से 28 जनवरी की शाम 7 बजे से ठाणे शहर के रामगणेश गडकरी रंगायतन में 29 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें पद्मश्री डा सुरेन्द्र शर्मा [ दिल्ली ] ,जगदीश सोलंकी [ कोटा ] , सुदीप भोला [ जबलपुर ] ,मनोज मनोहर [ कटनी ] हेमंत पांडेय [ कानपुर ] व साक्षी तिवारी [ लखनऊ ] आदि कविगण अपनी कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। कवि सम्मेलन...