राज ठाकरे के हाथों कालदर्शिका का अनावरण

 राज ठाकरे के हाथों  कालदर्शिका का अनावरण

ठाणे। मनसे के जनहित व विधि विभाग के ठाणे शहर अध्यक्ष स्वप्निल महिंद्रकर की कालदर्शिका का अनावरण मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के हाथों किया गया।  इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।  शिवतीर्थ पर काल दर्शिका का अनावरण हुआ।

 जनहित व विधी विभाग के ठाणे शहर अध्यक्ष स्वप्निल महिंद्रकर द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर ठाणे शहर में घर-घर मनसे की ओर से कालदर्शिका का वितरण किया जा रहा है । अनावरण के अवसर पर राज ठाकरे ने इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि आत्मिक जुड़ाव से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है । ठाणे शहर में मनसे के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिस तरह की पहल कर रहे हैं,  वह आत्मीयता का संदेश दे रहा है।  मनसे के जनहित व विधि विभागअध्यक्ष व मनसे महासचिव अँड. किशोर शिंदे के मार्गदर्शन व ठाणे शहर अध्यक्ष स्वप्निल महिंद्रकर की संकल्पना की  राज ठाकरे ने सराहना की।  और उनके हाथों अनावरण किया गया। 
इस अवसर पर मनसे के जनहित व विधी विभाग अध्यक्ष अँड. किशोर शिंदे, ठाणे व पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव, जनहित व विधि विभाग के महासचिव राकेश पेडणेकर, सचिव मोहनसिंह चौहान, विभाग अध्यक्ष मनीष सावंत आदि उपस्थित थे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठाणे शहर में मनसे द्वारा घर-घर, शासकीय कार्यालय और निजी कार्यालयों में जनहित विधि विभाग द्वारा नई कालदर्शिका का वितरण किया जा रहा है । मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और महासचिव एडवोकेट किशोर शिंदे में महिंद्रकर के इस प्रयास की जमकर सराहना की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन