नए कलवा पुल पर चौथी लेन आज से यातायात के लिए खुल जाएगी

 नए कलवा पुल पर चौथी लेन आज से 

यातायात के लिए खुल जाएगी

 मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर
 ठाणे। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया कि न्यू कलवा पुल के ठाणे जेल साइड लेन को कल यानी बुधवार से यातायात के लिए खोला जा रहा है.  इसके बाद नए कलवा पुल की चौथी लेन को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे इस स्थान पर जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। कलवा खाड़ी के नवीन पुल पुलिस आयुक्तालय कार्यालय से कलवा चौक, बेलापुर रोड का हाल ही में 13 नवंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा किया गया।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने ठाणे कारागृह के पास 1 दिसंबर को ठाणे जेल के पास मार्गिका शुरू करने की घोषणा की थी।  इस घोषणा के तहत उक्त रूट को एक दिन पहले यानी 30 नवंबर से शुरू किया जा रहा है. मनपा के संबंधित विभाग के माध्यम से इस मार्ग का कार्य युद्धस्तर पर पूरा कर लिया गया है।
 यह मार्ग ठाणे जेल की तरफ से कलवा चौक और बेलापुर रोड पर उतरेगा।  इस मार्ग के वाहनों के लिए खुलने के बाद ठाणे बाजुकादिल चौक और कलवा के शिवाजी चौक में जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
 -------------------
 कलवा पुल पर चौथी लेन का काम समय पर पूरा कर लिया गया है और यह लेन कल से शुरू हो रही है.  इस मार्ग के बनने से बड़े पैमाने पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी।  इस मार्ग को यातायात के लिए खोल दिए जाने के बाद कलवा चौक क्षेत्र, ठाणे से बेलापुर, नवी मुंबई तक यातायात सुचारू हो जाएगा।  साथ ही साकेत से सड़क का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है और यह सड़क 31 मार्च 2023 को शुरू हो जाएगी।
                                                                                          - अभिजीत बांगर --- मनपा आयुक्त

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन