गर्वित द्वारा मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू का वितरण
गर्वित द्वारा मकर संक्रांति पर
तिल के लड्डू का वितरण
नवी मुंबई। कोपरखैरने स्थित ग्रामीण आदि रिसर्च एंड इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भोजन वितरण के साथ तिल के लड्डू का भी वितरण किया गया। ज्ञात हो गर्वित द्वारा कोपरखैरने के सेक्टर 7 स्थित अग्रवाल विहार के गेट पर प्रति मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार प्रातः 9:00 बजे से निशुल्क भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकार अशोक पांडे, कोपरखैरने हिंदी विद्यालय के व्यवस्थापक ए.के. सिंह मराठी समाज सेवक प्रह्लाद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।