प्रोफेसर और विद्यार्थी हुए स्वच्छता अभियान में शामिल
प्रोफेसर और विद्यार्थी हुए स्वच्छता अभियान में शामिल
ठाणे। ठाणे शहर में शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान को सार्वजनिक तौर पर अच्छा खासा प्रतिसाद मिल रहा है। इसी क्रम में केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसरों और विद्यार्थियों ने ठाणे के उपवन परिसर में आयोजित स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिव शांति प्रतिष्ठान के
संस्थापक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि ठाणे के उपवन परिसर में आयोजित स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में केजे सोमैया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसरों व विद्यार्थियों ने भाग लेकर इस अभियान के विस्तार का संकल्प लिया। इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर क्रांति जे ने संस्था के निरन्तर किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष गति मिलनी चाहिए । ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। शिव शांति प्रतिष्ठान के इस अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास संपूर्ण देश के लिए एक सकारात्मक संदेश है। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी आग्रह किया कि वे शिव शांति प्रतिष्ठान के सेवाभावी कार्यों में अपना सहयोग दें।
इस अवसर संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, इंस्टिट्यूट की प्रोफेसर डॉ भारती व, प्रोफेसर मयूरा नागर, संस्था के रंजित सिंह, गोपाल ठाकुर, राकेश यादव, महेश सिंह, प्रशांत दलाई, सिद्धार्थ कांबले तथा अन्य इंस्टिट्यूट से आए विद्यार्थियों व संस्था के स्वयंसेवको ने अपना श्रम दान स्वच्छता मुहिम को सफल बनाया। अभियान के समापन के बाद विनय कुमार सिंह ने अभियान में शामिल गणमान्य जनों के प्रति अपना विशेष आभार व्यक्त किया।