ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार सांसद अरविंद सावंत के उद्गार ठाणे। शिवसेना उपनेता स्वर्गीय अनंत तरै की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर शिवसेना के वरिष्ठ सांसद अरविंद सावंत के हाथों अनंत तरे फाउंडेशन नामक सेवाभावी और सामाजिक संस्था का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अनंत तरे से उनके विशेष व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध थे। लेकिन स्वर्गीय तरे के दिल में ठाकरे परिवार के प्रति जो निष्ठा थी, वह एक राजनीतिक आदर्श का संदेश दे रहा है । मुझे गर्व है कि स्वर्गीय तरे सदैव एक समर्पित शिवसैनिक की तरह शिवसेना और ठाकरे परिवार के साथ निष्ठावान बने रहे। उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सुपुत्री डॉक्टर दक्षता तरे द्वारा गठित अनंत तरे फाउंडेशन बदलते समय के साथ सेवाभावी कार्यों का कीर्तिमान बनाएगा। ऐसा उनका निजी विश्वास है। शिवसेना उपनेता, ठाणे के पूर्व महापौर, श्री एकवीरा देवस्थान ट्रस्ट और महाराष्ट्र कोली समाज संघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अनंत तरे के आदर्शों को आगे भी निरंतर जारी रखने के ल...