11वां राष्ट्रीय अविरल कवि सम्मेलन संपन्न
11वां राष्ट्रीय अविरल कवि सम्मेलन संपन्न
ठाणे। 9 दिन के अखंड रामलीला के समापन के अवसर पर दिवा में 11वें आईपीसी के राष्ट्रीय अविरल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया!। मशहूर सायर, बिल्डर जनाब अनवर नूरी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम बड़े शानदार तरीके से सम्पन्न हुवा!
कार्यक्रम में अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम, बिट्टू जैन सना, सीमा त्रिवेदी, नंदिता माजी शर्मा, सत्यभामा सिंह, सुदर्शन कुमार आकाश, रवि भोसले, कलीम शेख, सूर्यजीत मौर्या ने अपनी रचनावो से सबको भाव विभोर किया! अतिथि के रूप में स्थानीय समाज सेवक सचिन चौबे ने सफल कार्यक्रम के लिए डॉ. परमिंदर पाण्डेय को बधाई दी!
मशहूर गीतकार राम मिलन विश्वकर्मा जी के गीतों ने 7 बजे शाम तक के कार्यक्रम को 8 बजे तक सुनने के लिए विवस कर दिया!कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका आईपीसी के उत्तर प्रदेश के ऑब्जर्वर बृजेश मिश्र ने निभाया औऱ लगभग 300 से अधिक मेहमानों को भौरी चोखा व स्वादिस्ट चावल दाल का रात्रि भोजन करवाया गया। हमेशा की तरह संस्था के महासचिव कृष्णा पाण्डेय, सहयोगी विनीत तिवारी, पालघर उपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व मुंबई अध्यक्षा सारु बेन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई! महाभारत के संजय की तरह समाजसेवी कृष्णचंद्र पाठक जी ने सुशील पाण्डेय जी के सहयोग से अपने सैकड़ो भाईयों को कार्यक्रम से जोड़कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया! कार्यक्रम का संचालन आईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पाण्डेय ने किया।