वेलेंटाइन डे के मौके पर 50 जोड़े युगल विवाह बंधन में बंधे
वेलेंटाइन डे के मौके पर 50 जोड़े युगल विवाह बंधन में बंधे
ठाणे। वैलेंटाइन डे जिसे विश्व स्तर पर प्रेम दिवस के तौर पर मनाया जाता है । इसकी वर्तमान समय में अलग ही अहमियत बनती जा रही है । ठाणे शहर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के अवसर पर 50 जोड़े जुगल विवाह बंधन में बंधे । इस बात की जानकारी दोयम निबंधक स्वर्ग 2 के कार्यालय से मिली है।
जीवन में किसी भी व्यक्ति के लिए फ्रेम का मूल्यांकन अलग अलग अंदाज में किया जाता है । कोई अपने प्रेम के लिए अपनी कुर्बानी भी दे देते हैं । इसीलिए कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है । सबसे आम बात यह है कि प्यार में जायज और नाजायज की सीमा को भी नजरअंदाज कर दिया जाता है । वैलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के तौर पर मनाए जाने की नई परंपरा शुरू हुई है
इसी क्रम में ठाणे शहर में प्रेम बंधन में बंधे 50 युगल प्रेमियों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक दूसरे का जीवन साथी बनने का निर्णय लिया । ये सभी जोड़ें विवाह बंधन में बंध कर अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं।
इन बातों की जानकारी देते हुए एवं निबंधक एसपी भोपे ने बताया कि गत वर्ष वैलेंटाइन डे के अवसर पर प्रेमी युगलों की संख्या 80 थी। जबकि वर्ष 2021 में वैलेंटाइन डे के दिवस पर एक सौ प्रेमी जोड़े ने प्रेम विवाह कर कीर्तिमान बनाया था। परंतु इस वर्ष यह संख्या निश्चित तौर पर घटी है।