रक्तदान सबसे बड़ा दान किया गया 65 बोतल ब्लड डोनेशन

 रक्तदान सबसे बड़ा दान किया गया 65 बोतल ब्लड डोनेशन

ठाणे। ठाणे शहर में दिल से फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को नागरिकों का अच्छा खासा प्रतिसाद मिला । रक्तदान शिविर में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों के जान बचाने का संकल्प भी लिया।  इस रक्तदान शिविर के आयोजन में दिल से फाउंडेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  वही तिरुमल्ला  तिरुपति मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी का भी सराहनीय योगदान रहा।
ठाणे शहर के कृष्णाई हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर स्थानीय नागरिक सहभागी हुए। दिल से फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान 65 बोतल रक्त जमा किया गया । जमा किए गए रक्त का उपयोग जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाएगा । फाउंडेशन के इस प्रयास की स्थानीय स्तर पर काफी सराहना भी हुई।

दिल से फोऊंडेशन ने तिरुमल्ल्ला तिरुपती मलीस्टेट कॉ ओपर्टिव्ह क्रेडिट  सोसायटी लिमिटेड द्वारा दिए गए योगदान की विशेष सराहना की । साथ ही कहा कि फाउंडेशन इसके लिए उनके प्रति विशेष आभार व्यक्त कर रहा है। रक्तदान मानव जीवन का श्रेष्ठ दान माना जाता है । रक्तदान सिर्फ कहने के लिए दान नहीं होता, बल्कि  रक्तदान दूसरों को जीवनदान भी देता है । रक्त की कमी के कारण होने वाली मौतों को रोकने की भावना से फाउंडेशन द्वारा यह सेवाभावी कार्य किया जा रहा है।  ऐसी जानकारी देते हुए क्रांती शांनबाग और कपिल झवेरी ने बताया कि समाज सेवा की भावना से ही दिल से फाउंडेशन द्वारा ऐसे समाजोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं।  तिरूमल्ल्ला तिरुपती मल्टी स्टेट कॉ ऑपर्टीव सोसायटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले रक्तदाताओं  और मेडिकल टीम के प्रति आयोजक मंडल ने विशेष आभार व्यक्त किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन