समाजसेवी एड बी एल शर्मा का दुखद निधन

 समाजसेवी एड बी एल शर्मा का दुखद निधन

ठाणे। ठाणे के विधिवेत्ता और समाजसेवी रहे एडवोकेट भी एल शर्मा का  दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया।  राजस्थानी सेवा समिति और हिंदी भाषी एकता परिषद संस्था के माध्यम से समाज सेवा में जुड़े शर्मा के निधन से समाज के हर वर्ग में शोक की लहर बनी हुई है । अपने निधन के पश्चात स्वयं शर्मा अपना भरा पूरा परिवार भी छोड़ गए हैं।


जानकारी के अनुसार शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।   दोपहर 1:30 बजे के आसपास उन्होंने इसी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।  संपूर्ण  समाज को सदैव साथ लेकर चलना और सभी से प्रेमभाव रखने वाले इस व्यक्तित्व की कमी हमेशा ठाणेकरों को खलेगी। ठाणे शहर में वे संपूर्ण जीवन सामाज कल्याण  लिए संकल्पित रहे। समाज के हर वर्ग के साथ उनका जुडाव था। खासकर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी कविता को एक नई ऊंचाइयां दिलवाने में अहम भूमिका निर्वाह किया था।  उनके निधन से हिंदीप्रेमियों  को भी आघात लगा है। जब भी ब्रह्म समाज की बात होगी तो "शेखावाटी के शेर" स्व बी एल शर्मा जी का नाम हमेशा ब्रह्म गौरव के रूप में याद किया जाता रहेगा। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 4 फरवरी 2023 की रात 8.30 बजे किया गया । उनकी  अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान दोस्ती विहार , विजेता बिल्डिंग कंपाउंड से निकलकर वागले इस्टेट स्मशान भूमि पहुंची । स्व शर्मा अपने पीछे सत्यनारायण शर्मा , मुरारीलाल शर्मा , ओमप्रकाश शर्मा , ( बड़े भाई ) , पुत्र विनय , भतीजे मनोज सुधीर ,आशीष व समस्त शर्मा परिवार छोड़ गए हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन