रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन

 रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन

ठाणे। रामभाऊ महालगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ रहे अच्युतराव वैद्य का दुखद निधन हो गया।  उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक संजय केलकर ने कहा कि r.s.s. का एक सच्चा स्वयंसेवक हमारे बीच अब नहीं रहे । उनकी कमी उनके समर्थकों और शुभचिंतकों को खलेगी।


स्वर्गीय वैद्य के संदर्भ में जानकारी देते हुए केलकर ने कहा कि यह दुख का क्षण है । वे ठाणे में रामभाऊ महालगी व्याख्यानमाला के आधार शस्तंभ हुआ करते थे।  पंचानवे वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ।  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।  केलकर ने बताया कि  वैद्य की मौत के 10 दिन पहले उन्होंने उनके घर जाकर मुलाकात की थी।  उस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी घर वापसी का समय आ गया है । और वे जल्द ही अपने घर जाने वाले हैं । उस समय केलकर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि आप इतनी जल्दी नहीं जाओगे।  आपको जीवन काल का शतक पूरा करना है। विदित हो कि वैद्य का ठाणे जनता सहकारी बैंक की स्थापना में भी अहम योगदान रहा था। केलकर नेउनकी मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन के बाद भी उनका समर्पण भाव सबों को प्रेरणा देने का काम करता रहेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय